बहराइच, अप्रैल 13 -- फखरपुर इलाके का एक ठेकेदार अपने साथ तीन माह पूर्व ले गया था मेरठ अधेड़ के शरीर पर मिले है चोटों के निशान, सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर सौंपा शव बहराइच, संवाददाता। तीन माह पूर्व एक ठेकेदार अपने साथ कई श्रमिकों को मेरठ ले गया था। इनमे एक अधेड़ श्रमिक की शुक्रवार को सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शनिवार देर शाम मृतक श्रमिक का शव पैतृक गांव पहुंचा। तो परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के शव पर चोटें पाई गई हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। कैसरगंज थाने के बदरौली गांव निवासी 44 वर्षीय बृजमोहन पुत्र अशर्फी को फखरपुर थाने के बम्यारी पट्टी गांव निवासी नौशाद जो दूसरे इलाको व प्रांतों में कमीशन पर मजदूरों की सप्लाई करता है, अपने साथ मेरठ ले गया था। शुक्रवार सुबह नौशाद की...