मेरठ, मई 4 -- यूपी के मेरठ जिले के गुरुनानक नगर में बच्ची से छेड़छाड़ का मामला तूल पकड़ गया है। एक ओर जहां स्थानीय लोगों ने व्यापारियों की दुकान से सामान लेने का बहिष्कार किया, तो वहीं दूसरी ओर व्यापारी भी एकजुट हो गए। रविवार सुबह करीब 50 से ज्यादा व्यापारियों ने अपनी दुकान विरोध जताते हुए बंद कर दी। गुरुनानक नगर निवासी एक बच्ची के साथ दुकान संचालक ने अश्लीलता और छेड़छाड़ की थी। इस मामले में बच्चों के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसके बाद टीपी नगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था। गुरु नानक नगर के लोगों ने इस दौरान ऐलान किया कि वह स्थानीय व्यापारियों से कोई भी सामान नहीं खरीदेंगे और सभी का बहिष्कार कर दिया। रविवार को स्थानीय लोगों के ऐलान को लेकर तमाम व्यापारी भी एकजुट हो गए। व्यापारियों ने विरोध स्वरूप अपनी दुकानें बंद...