मेरठ, अप्रैल 27 -- मेरठ। पाकिस्तान को लेकर शुरू हुए चौतरफा विरोध के बीच शनिवार को मेरठ में ब्रह्मपुरी में फलस्तीन और परीक्षितगढ़ में इजराइल के झंडे ने खलबली मचा दी। ब्रह्मपुरी में पुलिस ने छत से झंडा उतरवाकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जबकि परीक्षितगढ़ मामले की जांच कराई जा रही है। शनिवार सुबह रिंकू चौहान नाम के एक्स एकाउंट से फलस्तीन का झंडा लगा एक वीडियो अपलोड हुआ। यह वीडियो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा यूपी पुलिस, डीएम मेरठ, बीजेपी हेडक्वार्टर और एडीजी मेरठ जोन को टैग किया गया था। पोस्ट की जानकारी पुलिस अफसरों को हुई तो हड़कंप मचा दिया। एसएचओ ब्रह्मपुरी रमाकांत पचौरी को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। जांच में पता चला कि जिस छत पर झंडा लगा है, वह मकान तारापुरी बांसों वाली गली में है। इस मकान में किराए पर रहने वाले आजम पुत्र जमीर...