मेरठ, नवम्बर 28 -- देश की सबसे प्रतिष्ठित फुटबाल लीग संतोष ट्रॉफी का आयोजन पहली बार मेरठ में आयोजित होगा। 16 दिसंबर से आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में देश भर के विभिन्न राष्ट्रीय और प्रदेश स्तरीय फुटबॉलर भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के बाद राष्ट्रीय स्तर की टीम का भी चयन किया जाएगा। यह पहला अवसर होगा जब देश की सबसे प्रतिष्ठित माने जाने वाली फुटबॉल लीग संतुष्ट ट्रैफिक आयोजन मेरठ की धरती पर किया जाएगा। उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ की ओर से आयोजित संतोष ट्रॉफी मे उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, हरियाणा और उत्तराखंड की टीम प्रतिभाग करेंगी। टूर्नामेंट में टूर्नामेंट को लेकर जिला फुटबॉल संघ की ओर से भी तैयारी शुरू कर दी गई है। इसे लेकर उत्तर प्रदेश की टीम के लिए ट्रायल प्रक्रिया भी गुरुवार से शुरू हो चुकी है। 20 दिसंबर तक आयोजित...