हिन्दुस्तान टीम, जुलाई 19 -- यूपी के मेरठ में नीले ड्रम वाली मुस्कान और सांप वाली रविता के बाद अब जहर देकर पति की हत्या करने वाली सायबा का सनसनीखेज खुलासा सामने आया है। सरूरपुर के खिवाई गांव में पांच माह पूर्व सायबा ने प्रेमी के साथ मिलकर पति मुर्सलीन की जहर देकर हत्या कर दी थी। हत्या को बीमारी से मौत दिखाने की साजिश की। हालांकि पुलिस ने बिसरा सुरक्षित कर फोरेंसिक लैब में जांच को भेजा था। अब रिपोर्ट आने के बाद खुलासा हुआ कि मुर्सलीन की जहर देकर हत्या की गई थी। सायबा फिलहाल फरार है, जबकि उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। खिवाई निवासी 22 वर्षीय मुर्सलीन पुत्र युनुस की संदिग्ध हालात में 18 फरवरी को मौत हो गई थी। उसकी पत्नी सायबा ने उस समय पुलिस को बताया कि मुर्सलीन को गंभीर बीमारी थी और गलत दवा लेने से उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई ...