मेरठ, अप्रैल 17 -- मेरठ के सौरभ हत्याकांड की खौफनाक यादें अब भी लोगों के जेहन से मिटी नहीं हैं और इस बीच शहर में ऐसा ही एक और कत्ल हुआ है। मेरठ के अकबरपुर सादात गांव में एक महिला ने अपने ही पति का प्रेमी की मदद से कत्ल कर दिया और ऐसा नाटक रच दिया कि लोगों को लगे कि उसकी मौत सांप के काटने से हुई है। कत्ल को छिपाने के लिए बाकायदा एक सांप भी मृतक अमित कश्यप की चारपाई के नीचे फेंक दिया गया। पुलिस को पहली नजर में ऐसा ही लगा कि अमित की मौत सांप के काटने से हो गई है, लेकिन परिजनों को शुरू से ही किसी साजिश की आशंका थी। उनके जोर देने पर अमित कश्यप का पोस्टमार्टम कराया गया और रिपार्ट आई तो पूरा सच भी सामने ले आई। पुलिस के अनुसार मिक्की उर्फ अमित कश्यप का शव रविवार को उसके बेड पर मिला था। उसके पास ही एक सांप मिला और कई जगह उसके शरीर पर काटे जाने के ...