प्रमुख संवाददाता, फरवरी 22 -- मेरठ के दिल्ली रोड पर धार्मिक स्थल को हटाने के बाद रात को ही कई गाड़ियां लगाकर मलबा को हटाने का काम शुरू करा दिया गया। देररात करीब दो बजे तक मलबा हटाया जाता रहा। इस दौरान लगातार फोर्स वहीं बनी रही। दूसरी ओर, शहर में भी चौकसी बढ़ा दी गई है। इस संबंध में देर रात 1.30 बजे डीएम और एडीएम सिटी से संपर्क का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो सका।सादे कपड़ों में तैनात रही पुलिस फोर्स सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों को गलियों में तैनात कर दिया गया ताकि निगरानी की जा सके। कुछ इंजीनियर की मौजूदगी में इस धर्मस्थल को बुलडोजर चलाकर हटा दिया गया। शहर में सुरक्षा के निर्देश: इस कार्रवाई के साथ ही अधिकारियों ने शहर भर में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने को लेकर निर्देश दिए। वहीं शुक्रवार रात भी अफसर अलर्ट पर रहे। शनिवार को भी आस...