मेरठ, अगस्त 26 -- इंचौली का फिटकरी गांव में दो पक्षों के बीच रविवार रात और सोमवार सुबह खूनी संघर्ष हुआ। दोनों पक्ष में बीच पहले रविवार रात को भिड़ंत, पथराव और फायरिंग हुई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर पथराव और फायरिंग की गई। दर्जनभर लोग इस पूरे बवाल में घायल हुए। रातभर पुलिस की टीम गांव में तैनात रही। सोमवार सुबह पुलिस के हटते ही आरोपी पक्ष ने पीड़ितों के घर पर चढ़ाई कर दी और गोलीबारी कर दी। इस मामले में एक मुकदमा पीड़ित पक्ष और दूसरा मुकदमा पुलिस की ओर से दर्ज कराया गया है। 50 लोगों को नामजद और बाकी अन्य अज्ञात को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने नौ लोगों को हिरासत में भी लिया है। फिटकरी गांव निवासी गोपाल के बेटे मोहित और सूरज रविवार शाम को घर आ रहे थे। इस दौरान रास्ते में गांव निवासी महेश ने दोनों से मारपीट कर दी। महेश और गोपाल पक्ष के बीच र...