मेरठ, जुलाई 27 -- यूपी के मेरठ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां परीक्षितगढ़ के सिंहपुर-दबथला मार्ग पर बाइक सवार कपड़ा व्यापारी की रविवार सुबह गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई। बुलेट सवार हमलावरों ने रास्ता रोका और व्यापारी को गोलियां मार दी। वारदात के बाद पीड़ित परिजनों और ग्रामीणों ने मौके पर हंगामा कर दिया। भीड़ ने विरोध करते हुए शव को उठाने नहीं दिया। एसडीएम के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए। बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के पिता ने एक युवक को नामजद तथा कुछ अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। परीक्षितगढ़ के रहदरा के रहने वाले 27 वर्षीय अनुज कपड़ा व्यापारी थे और बाइक पर गांव-गांव जाकर फेरी लगाते थे। रविवार सुबह करीब 9.30 बजे अनुज घर से निकले थे। करीब 10 बजे सिंहपुर-दबथला के बीच बुलेट सवार दो हमलावरों ने अनुज को...