प्रमुख संवाददाता, अप्रैल 18 -- तेज बारिश और आंधी ने मेरठ में कोहराम मचा दिया। लिसाड़ी गेट में मकान धराशाही हो गया और छह लोग नीचे दब गए। मां बेटी की मौत हो गई। शहर कोतवाली के सराय बहलीम में मकान की ऊपरी मंजिल गिर गई। इसके अलावा शहर से लेकर हाईवे तक जगह-जगह पर यूनीपोल उखड़ गए। परतापुर में यूपी-15 ढाबा के बाहर यूनीपोल कई गाड़ियों पर पलट गया। इसके अलावा कई कॉलोनियों में बिजली के खंभे और पेड़ टूटकर वाहनों पर गिर गए। इस दौरान पुलिस जगह जगह सूचना के बाद दौड़ती रही। लिसाड़ी गेट के अहमदनगर गली-15 में अयूब के मकान की दूसरी मंजिल पर जो दीवारें खड़ी है, उन पर लेंटर नहीं डाला है। शुक्रवार रात तेज आंधी और बारिश के चलते यही दीवार पड़ोसी इरशाद के मकान के अगले हिस्से पर जा गिरी और इरशाद का मकान भरभराकर जमींदोज हो गया। मकान में इरशाद के 5 बेटे परिवार के सा...