सहारनपुर, अगस्त 4 -- देवबंद मेरठ में आयोजित नार्थ इंडिया कराटे चैंपियनशीप में देवबंद की बंसत एकेडमी के तीन खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। वहीं देवबंद में आयोजित तहसील स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में सात खिलाडियों का चयन जनपद स्तरीय प्रतियोगित के लिए किया गया। कराटे कोच बंसत उपाध्याय ने बताया कि मेरठ एस्ट्रोन कॉलेज में रविवार को आयोजित नार्थ इंडिया कराटे चैंपियानशीप का आयोजन किया था। जिसमे देवबंद से निशु प्रजापति, मीनाक्षी और तेजस त्यागी ने अपनी-अपनी कैटगरी में स्वर्ण पदक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। वहीं देवबंद स्थित एचएवी इंटर कॉलेज के तत्वावधान में आयोजित तहसील स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में सात खिलाड़ियों को चयन जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता के लिए किया गया। प्रधानाचार्य हेम सिंह के नेत...