मेरठ, मई 12 -- लालकुर्ती पुलिस और एसपी सिटी की स्वॉट टीम ने कारतूसों की तस्करी के खेल का भंडाफोड़ किया है। गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार किए हैं, इनके पास से 234 कारतूस बरामद हुए हैं। गिरोह के तार दिल्ली के नीरज बवाना गैंग से जुड़ रहे हैं। मुख्य आरोपी समेत पांच और लोगों के नाम सामने आए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि गिरोह करीब डेढ़ साल से नॉन लीथल कारतूसों को लीथल में बदलकर सप्लाई कर रहा था। पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि शहर में लगातार निगरानी की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस ने तीन संदिग्धों को चेकिंग के लिए रोका। तलाशी में उनके पास से भारी संख्या में कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में तीनों की पहचान शारिब निवासी सठला मवाना, उवैद खान निवासी मवाना और हैदर खान निवासी सठला...