बुलंदशहर, अगस्त 29 -- एंटी रैबीज वैक्सीन और सीरम को लेकर शुक्रवार को मेरठ में डॉक्टर-फार्मासिस्ट को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें वैक्सीन सही समय पर और सही मात्रा में लगाने की जानकारी दी गई। लखनऊ से आए प्रशिक्षकों ने मंडल के सभी डॉक्टरों को प्रशिक्षित किया। अब जिला अस्पताल में एंटी रैबीज वैक्सीन के साथ निशुल्क एआरएस भी लगाई जाती है। पहले एआरएस के लिए दिल्ली की दौड़ लगानी पड़ती थी। इससे लोगों को काफी राहत मिली है। वहीं एआरवी और एआरएस लगाने को लेकर शुक्रवार को मेरठ में प्रशिक्षण दिया गया। नोडल अधिकारी डा. रमित कुमार सिंह ने बताया कि जिला अस्पतालों में एआरएस की डोज लग रही है। डोज उन्हीं मरीजों को लगती है, जिनको कुत्ते, बंदर या अन्य जानवर ने काटकर गहरा जख्म कर दिया हो या फिर गर्दन या इससे ऊपर काटा हो। एआरएस लगाने का तरीका भी अलग होता ह...