मेरठ, दिसम्बर 27 -- मेरठ से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां प्रयागराज के मशहूर आनंद भवन म्यूजियम में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर तैनात मोहम्मद खालिद अंसारी का इंतकाल हो गया। वह मूल रूप से मेरठ के ही रहने वाले थे। समाजवादी पार्टी के जिला सचिव मोहम्मद वसीम अंसारी ने जानकारी दी कि खालिद उनके चाचा थे और उनका परिवार मेरठ की आशियाना कॉलोनी, नूरानी पुल के पास रहता है। बताया जा रहा है कि मोहम्मद खालिद अपने घर पांच दिन की छुट्टी पर आए हुए थे। सब कुछ सामान्य था, लेकिन शुक्रवार सुबह अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। परिवार वाले आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने पूरी कोशिश की, लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ और शुक्रवार देर शाम इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। उनके निधन से परिवार और जानने वालों में शोक की लह...