हिन्दुस्तान टीम, अगस्त 18 -- मेरठ-करनाल हाईवे स्थित भूनी टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों ने गुंडई दिखाते हुए गांव गोटका निवासी सेना के जवान को बंधक बना लिया तथा खंभे से लगाकर बर्बरता के साथ लाठी-डंडों से पीटा। बचाव में आए उनके चचेरे भाई के साथ भी टोल कर्मियों ने मारपीट की। आरोप है कि टोल कर्मियों ने सेना के जवान का आईकार्ड और मोबाइल भी छीन लिया। गांव गोटका के ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। आरोपी टोल कर्मी फरार हो गए। ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हंगामा कर दिया। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन देते हुए हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया। घटना को लेकर देर रात तक भी टोल पर ग्रामीणों की भीड़ लगी रही। उधर, एसएसपी ने बताया कि फुटेज के आधार पर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सरूरपुर के गांव गोटका निवासी कपिल पुत्...