मेरठ, मई 28 -- आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी मंगलवार को लोहियानगर पहुंचे। कूड़े के पहाड़ों के पास उन्होंने वीडियो बनाकर जारी किया। कहा कि जिले के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने बयान दिया है कि मेरठ में कूड़े से सोना बनाया जाएगा। कैबिनेट मंत्री की बात मानें तो यह सोना बनाने का रॉ मैटेरियल है और यह रॉ मैटेरियल खाली लोहियानगर में नहीं, मेरठ की तमाम नगर पंचायतों, नगर पालिका परिषदों, उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में जगह-जगह बिखरा पड़ा है। अंकुश चौधरी ने डीएम और एसएससी से मांग की है कि मेरठ में सोना बनाने वाले रॉ मैटीरियल की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराए क्योंकि प्रभारी मंत्री बताकर गए हैं कि वह इससे सोना बनाने वाले हैं। अगर इसकी लूट हो गयी, चोरी हो गई, तो कौन जिम्मेदार होगा? कहा कि मेरठ की जनता से मंत्री अपने बयान के लिए माफी मांगे।

हिं...