मेरठ, जुलाई 26 -- यूपी के मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र में राधना वाली गली में शनिवार शाम घर के बाहर गोलियां बरसाकर कपड़ा कारोबारी की सरेआम हत्या कर दी गई। बाइक सवार आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया और हवाई फायरिंग कर फरार हो गए। 60 लाख के प्रॉपर्टी विवाद, थाने में मीट कटान की शिकायत समेत कई विवाद दोनों पक्ष के बीच चल रहे थे। सात दिन पहले दोनों पक्ष में कहासुनी हुई थी, जिसके बाद दूसरे पक्ष ने गोली मारने की धमकी दी थी। घटनास्थल से कुछ दूरी पर ब्रह्मपुरी थाना है और भूमिया पुल पर पिकेट तैनात रहती है। राधना वाली गली निवासी 45 वर्षीय हाजी अबरार कुरैशी कपड़ा कारोबारी थे। हाजी अबरार और इनके बेटे इमरान की लिसाड़ी रोड पर अबरार क्लॉथ और सोफिया टेक्सटाइल नाम से दुकानें हैं। हाजी अबरार शुक्रवार शाम करीब चार बजे दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहे थे। घर के ...