मेरठ, दिसम्बर 21 -- मेरठ सहित वेस्ट यूपी में शनिवार को लगातार तीसरे दिन बेहद घना कोहरा छाया रहा। पहाड़ों पर पहुंचे पश्चिमी विक्षोभ और दक्षिणी-पूर्वी हवाओं के असर से आज कोहरा और घना होने के आसार हैं। 24-48 घंटे तक घने कोहरे के साथ बादल भी छा सकते हैं। वेस्ट यूपी में फिलहाल बारिश के आसार नहीं हैं। 22-23 दिसंबर को कोहरे में कुछ कमी आ सकती है, लेकिन 25 दिसंबर से फिर से कोहरा घना होने की आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार 72 घंटे में वेस्ट यूपी में न्यूनतम तापमान में दो से ती डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है, इसके बाद तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक तापमान गिरेंगे। यानी जल्द रात में कड़ाके की सर्दी शुरू हो जाएगी। घने कोहरे और गायब धूप से सर्द दिन के हालात शनिवार को मेरठ में दिन-रात के तापमान में गिरावट दर्ज गई। दिन में तापमान 17.1 डिग्री सेल्सि...