मेरठ, अक्टूबर 12 -- मेरठ मरम्मत कार्यों के कारण शहर के विभिन्न इलाकों में शनिवार को बिजली आपूर्ति दिन में घंटों बाधित रही। कहीं दो से तीन घंटे तो कहीं चार से पांच घंटे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। शहर में बिजली अनापूर्ति की सर्वाधिक समस्या सदर, आबूलेन, बेगमपुल के साथ आसपास के बाजारों के व्यापारियों ने आक्रोश जताया। सदर बाजार के व्यापारी नेता सुनील दुआ ने बताया कि बाजार में सुबह दस बजे बिजली आपूर्ति बाधित हुई थी, जोकि दोपहर बाद ही सुचारू हुई। बेगमपुल, आबूलेन, सदर बाजार इलाकों के व्यापारियों, क्षेत्रवासियों का कहना है कि मरम्मत कार्यों के नाम पर रोजाना बिजली की घंटों कटौती की जा रही है। शाम को बिजली आपूर्ति प्रभावित होने से परेशानी हो रही है। त्योहार के समय पर बिजली न होने के कारण व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। शाम को बिजली गुल होने पर अं...