मेरठ, जनवरी 21 -- भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) की मासिक पंचायत मंगलवार को ग्राम भैंसा में हुई। किसानों ने क्षेत्रीय समस्याओं के साथ विकास के मुद्दों पर जोर दिया। मेरठ समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एम्स और हाईकोर्ट बेंच स्थापना को लेकर आवाज उठाई गई। पंचायत में बताया गया कि स्वास्थ्य और न्याय के लिए मेरठ में एम्स जैसा संस्थान और हाईकोर्ट बेंच की स्थापना जरूरी है। पंचायत को संबोधित करते हुए संगठन राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने कहा दिल्ली की तर्ज पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एम्स और हाईकोर्ट बेंच की स्थापना आवश्यक है। उन्होंने कहा ये दोनों संस्थान मेरठ में स्थापित होते हैं तो क्षेत्र के किसानों, मजदूरों और आम जनता को न केवल बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी, बल्कि न्याय के लिए प्रयागराज दूरी भी तय नहीं करनी होगी। जिलाध्यक्ष कालू प्रधान न...