मेरठ, अगस्त 9 -- राजस्थान में टेलर कन्हैया लाल की हत्या पर आधारित फिल्म उदयपुर फाइल्स आखिरकार शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। इस दौरान हिंदू नेता सचिन सिरोही अपनी टीम के साथ मूवी देखने पहुंचे। सिनेमा हॉल के बाहर पुलिस भी लगाई गई थी। मेरठ निवासी अमित जानी ने जानी फायर फोक्स नाम से फिल्म प्रोडक्शन कंपनी बनाई है। इसी प्रोडक्शन हाउस ने 2022 में राजस्थान में हुए टेलर कन्हैया लाल की हत्या को लेकर फिल्म बनाई है। फिल्म का नाम उदयपुर फाइल्स दिया गया है। फिल्म को लेकर कई कानूनी अड़चनें आईं और मामला कई बार हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट पहुंचा। फिल्म 10 जुलाई को रिलीज होनी थी, लेकिन जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अरशद मदनी और कन्हैया लाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी मोहम्मद जावेद की ओर से दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए फिल्म पर रोक लगाने की मांग की...