मेरठ, जुलाई 10 -- प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों को बंद करने और मर्ज करने के फैसले के खिलाफ आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह के निर्देशानुसार पार्टी ने बुधवार से अपना "स्कूल बचाओ अभियान" शुरू कर दिया है। मेरठ जनपद में इस अभियान के तहत पार्टी जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों ने प्राथमिक विद्यालय गोटका का दौरा किया। वहां की वस्तु स्थिति का जायजा लिया। स्थानीय लोगों से संवाद के दौरान स्कूल बंद करने और इसे ढाई किलोमीटर दूर शिफ्ट करने के फैसले से उत्पन्न गंभीर समस्याओं को उजागर किया। ग्रामवासियों के अनुसार प्राथमिक विद्यालय गोटका में 37 बच्चे पंजीकृत थे, जिनकी उम्र छह से 14 वर्ष के बीच है। इसके बावजूद, इस स्कूल को बंद कर इसे 2.5 किलोमीटर दूर गगोल गांव में शिफ्ट कर दिया है। अंकुश चौधरी न...