मेरठ, अप्रैल 8 -- मेरठ। शहर के पॉश इलाके आबूलेन पर सदर पुलिस ने सोमवार देररात लाखों की अवैध शराब एक मकान से बरामद की। पुलिस अधिकारियों की मानें तो शराब ठेके की समयावधि खत्म होने के बाद भी इस शराब को भंडारण कर रखा गया था। जांच के लिए एसडीएम और आबकारी विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया है। देररात तक बरामद माल की गिनती कराई जा रही थी। प्रशासनिक अफसर मौके पर जमे थे। आबूलेन पर शराब कारोबारी मनीष जायसवाल का मकान और गोदाम है। उनके पास मेरठ समेत आसपास के इलाकों में शराब के ठेके हैं। मनीष का एक ठेका आबूलेन पर था, जिनकी समयावधि 31 मार्च को पूरी हो चुकी। माल को क्लीयर करने के लिए आबकारी विभाग के अधिकारियों ने निर्देश दिए थे। मनीष और उनके साथियों ने ठेके का माल उठाकर आबूलेन स्थित आवास/ गोदाम पर अवैध रूप से भंडारण किया। बावजूद इसके पूरा स्टॉक क्लिय...