पीलीभीत, जून 8 -- पीलीभीत, संवाददाता। उप्र बास्केट बाल एसोसिएशन की ओर से 35वीं जूनियर स्टेट चैंपियनशिप महिला एवं पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता आठ जून से 14 जून को जनपद मेरठ में आयोजित होगी। जिला बास्केटबाल एसोसिएशन के सचिव आशीष सिंह ने बताया कि जनपद के करीब सभी विद्यालयों के 70 से अधिक खिलाड़ियों ने चयन में भाग लिया। सात दिवसीय कैंप के लिए बालक-बालिकाओं का चयन किया गया, जिसमें बालक वर्ग में तुषार शर्मा, मयंक शाक्य, हिमांशु गंगवार, राघव खंडेलवाल, हार्दिक गंगवार, अभिजोत सिंह, वेदांत वाजपेयी और बालिका वर्ग में प्राची सिंह, मान्या सक्सेना, कनिष्का शर्मा, अदिति वर्मा, तैयबा फातिमा, निर्मत कौर, नवरीत कौर का किया गया। चयनकर्ता अमन सिंह, मनोज भास्कर, जसदीप कौर, गुरसेवक सिंह, देव सिंह रहे। इस मौके पर राजेंद्र मौर्य, कमल खोलिया, नीरज गंगवार आदि मौजूद र...