मेरठ, फरवरी 19 -- मेरठ। मेरठ-प्रयागराज गंगा एक्सप्रेसवे मेरठ जिले में आकार लेने लगा है। मेरठ के प्रारंभिक स्थल बिजौली में इंटरचेंज बनकर तैयार हो चुका है। 594 किलोमीटर के गंगा एक्सप्रेसवे का 72 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है। शासन ने अगस्त तक इसे तैयार करने का लक्ष्य दिया है। हालांकि अनुबंध के अनुसार अक्तूबर-2025 तक कार्य पूर्ण करना है। मेरठ-प्रयागराज गंगा एक्सप्रेसवे का पहला चरण मेरठ से बदायूं के बीच है, जो करीब 130 किलोमीटर का है। इस पहले चरण में करीब 78 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि मेरठ से प्रयागराज के बीच 72 प्रतिशत काम हुआ है। मेरठ जिले में हापुड़ रोड पर बिजौली में इंटरचेंज तैयार हो गया है। वहीं 130 किलोमीटर में मिट्टी का काम लगभग समाप्ति पर है। 594 किलोमीटर के इस एक्सप्रेसवे को कनेक्ट करने के लिए कुल 1500 बड़े निर्माण में से 1...