मेरठ, जून 5 -- मेरठ। गंगा दशहरा को लेकर आज से जिले में कई रूटों पर भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी। इसके लिए डायवर्जन प्लान तैयार किया गया जो पूर्णरूप से प्रभावी रहेगा। ट्रैफिक की तरफ से अतिरिक्त ड्यूटी प्वाइंट तैयार किए गए हैं। ट्रैफिक पुलिस दो शिफ्ट में यहां ड्यूटी करेगी। गंगा दशहरा पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान करने जाते हैं। आस पास के क्षेत्रों की बात करें तो गढ़ गंगा मेला वाले रूट पर सबसे ज्यादा भीड़ उमड़ती है। ऐसे में हादसे की संभावना बनी रहती है। मेला जाने वाले लोगों की सुरक्षा व व्यवस्था को देखते हुए मेरठ से मुरादाबाद वाले रूट पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। किठौर से आगे कोई भारी वाहन मुरादाबाद की तरफ नहीं जाएगा। ट्रैफिक अफसरों की मानें तो मेरठ से मुरादाबाद के लिए भारी वाहनों को मवाना रोड से मीरापुर होकर ब...