मेरठ, जून 22 -- दिल्ली रोड स्थित जगदीश मंडप में आयोजित तीन दिवसीय मेरठ मुद्रा महोत्सव के दूसरे दिन नजारा कुछ अलग ही था। 50 स्टॉल लगे मुद्रा महोत्सव में पैर रखने भर के लिए जगह नहीं थी। देशभर के विभिन्न राज्यों से आए लोगों के हाथों में प्राचीन सिक्कों, नोटों से लेकर अन्य महत्वपूर्ण सामग्री थी। कोई नोटों, सिक्कों को खरीद रहा था कोई बेच रहा था। पुराने सिक्कों का खजाना देखने को मिला। यहां पुरानी मुद्रा के साथ-साथ मुगल काल के सिक्के भी देखने को मिले। लोगों में मौर्य और गुप्त काल की मुद्राओं के अलावा अन्य मुद्राओं का भी क्रेज दिखा। लोग मुद्राएं देख हतप्रभ थे। शनिवार को लोगों ने लगभग 40 लाख रुपए कीमत की मुद्राओं की खरीद फरोख्त की। जयपुर निवासी संदीप लाहड्डा के पास बेशुमार प्राचीन वस्तुओं के साथ 1960 में फिल्म मुगल-ए-आजम के शो का एक टिकट भी संग्रह...