गाज़ियाबाद, दिसम्बर 27 -- मोदीनगर, संवाददाता। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर मोदीनगर थाने के सामने सड़क जाम करने वाले 20 लोगों के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट कोर्ट में दााखिल कर दी। नगर की देवेन्द्रपुरी कॉलोनी निवासी नवविवाहिता ने जून 2024 को आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में पति सहित कई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई थी। पुलिस ने इस मामले में पति को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, जबकि अन्य आरोपियों को क्लीनचिट दी थी। पुलिस जांच में सामने आया था कि प्रेमी की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर महिला ने आत्महत्या की थी। अरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर महिला के परिजनों ने दिल्ली मेरठ मार्ग पर जाम लगाकर हंगामा किया था। इस मामले में 50 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पुलिस ने मेरठ के गांव कलंजरी निवासी संजय, लोकेश, सूरजपाल, शालू, राहुल, बाला देवी, मोनू और हापुड़ के ...