मेरठ, अक्टूबर 8 -- मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर सोमवार देर रात सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मंगलवार को पुलिस ने शव की पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल मोर्चरी भिजवा दिया। मंगलवार सुबह मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर हाजीपुर गांव के सामने सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा था। शव देखकर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन पहचान नहीं हो सकी। उधर, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि मृतक युवक की उम्र करीब 35 वर्ष है। उसके शरीर पर लाल टीशर्ट और नीला लोवर है। संभावना है कि किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हुई है। फिलहाल शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। पहचान कराने के प्रयास कराए ज...