मेरठ, मई 22 -- मेरठ। वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बैंच के लिए जारी आंदोलन के बीच मेरठ में राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की मांग भी उठी है। मेरठ बार एसोसिएशन ने मेरठ में कानून एवं न्याय मंत्रालय से राष्ट्रीय विधि विवि स्थापित करने की मांग की है। एसोसिएशन के अनुसार वेस्ट यूपी के प्रमुख शहर में शुमार मेरठ दिल्ली के करीब है। राज्यसभा सांसद डॉ.लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने भी बार एसोसिएशन के प्रस्ताव को मंत्रालय के सचिव को भेजते हुए उचित कार्रवाई की अपेक्षा की है। दशकों से वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बेंच के लिए आंदोलन चल रहा है। इसी आंदोलन के लिए मेरठ में राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय स्थापित करने के बार के प्रस्ताव को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यदि बार के प्रस्ताव पर अमल हुआ तो वेस्ट यूपी में प्रदेश का दूसरा राष्ट्रीय विधि विवि होगा। वर्तमान में लखनऊ में विधि...