मेरठ, अप्रैल 10 -- एनएएस इंटर कॉलेज में बुधवार को पं. गंगादान शर्मा सभागार में एक समारोह में मेरठ बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि मेरठ बार अध्यक्ष एडवोकेट संजय शर्मा रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंध समिति अध्यक्ष जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह, विद्यालय प्रबंधक राजेन्द्र शर्मा, प्रबंध समिति सदस्य अमित शर्मा ने नानकचंद की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया। एनएएस इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। सभागार में मुख्य अतिथि मेरठ बार अध्यक्ष एडवोकेट संजय शर्मा, महासचिव राजेन्द्र सिंह राणा और क्षेत्रीय अध्यक्ष संयुक्त बार आनंद कश्यप को बुके और शॉल देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह का स्वागत अमित शर्मा और शशि शर्मा का स्वागत प्रधानाचार्या आभा शर्मा द्वारा किया गया। इसके बाद मेरठ बार के ...