मेरठ, फरवरी 27 -- मेरठ, विधि संवाददाता। मेरठ बार एसोसिएशन के 2025-26 सत्र की कार्यकारिणी का चुनाव 27 फरवरी को होगा। मेरठ समेत वेस्ट यूपी के लिए महत्वपूर्ण मेरठ बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर मैदान में 21 पदों के लिए 61 उम्मीदवार हैं। 4155 मतदाता 61 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। पंडित नानक चंद सभागार में सुबह 9 बजे से शाम 5 तक मतदान होगा। मेरठ बार एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी मंडल रउफ उल हसन अंसारी, आशुतोष गर्ग, अशोक पंडित, गिरजेश कुमार शर्मा, विशाल भारती शर्मा, सहदेव सिंह सोम व सतीश कुमार बनत के अनुसार वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद पर कुल पांच और महामंत्री पद पर चार प्रत्याशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर भी चार प्रत्याशियों में मुकाबला है। 27 फरवरी को उनकी देखरेख में मतदान होगा। वोट देने के लिए अधिकृत अधिवक्ताओं को निर्धारित यूनिफार्म में आ...