मेरठ, दिसम्बर 12 -- मेरठ बागपत हाईवे स्थित कुराली साई मंदिर के पास शुक्रवार की सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गया। भारतीय सेना में तेनात जवान की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर खाई में जाकर पलट गई। हादसे में सेवा के जवान के मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। हादसे के चलते मेरठ बागपत मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई। हजरतपुर थाना खुर्जा जिला बुलंदशहर निवासी राहुल पुत्र जगबीर आर्मी में जवान था। उसकी पत्नी प्रीति यूपी पुलिस में बागपत जिले में हैंड कांस्टेबल पद पर तैनात है। शुक्रवार की सुबह राहुल मेरठ की ओर से कार लेकर अपनी पत्नी से मिलने के लिए जा रहा था। बागपत रोड स्थित साईं मंदिर के पास पहुंचते ही कार सामने से आ रहे वाहन से बचने के प्रयास में अनियंत्रित होकर दो पेड़ों से टकराकर खाई में जाकर पलट गई। ...