बागपत, अगस्त 24 -- मेरठ-बागपत हाईवे 334 बी पर हिंडन नदी पुल के समीप कई जगहों पर गड्ढे होने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हाईवे पर बार-बार गड्ढे होने से हाइवे की गुणवत्ता लगातार सवालों के घेरे में है। हाईवे बनाने वाली कंपनी द्वारा गड्ढे ठीक किये जाने की बात कही जा रही है। मेरठ-बागपत हाइवे 334बी पर जब से हाइवे का निर्माण हुआ है, तभी से इसकी गुणवत्ता लगातार सवालों के घेरे में है। वर्ष 2021 में हाइवे बनने के कुछ दिन बाद ही बरसात में हाइवे की सड़क जगह-जगह से उखड़ गई थी। गपत के पूर्व सांसद डा. सत्यपाल सिंह की शिकायत करने के बाद दोबारा से हाइवे को बनाया गया था, लेकिन उसके बाद भी हाइवे पर बार-बार गड्ढे और सड़क खराब होने से वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अब हाइवे पर हिंडन नदी पुल के समीप कई जगह-जगह बड़े-बड़े गड्...