बुलंदशहर, अप्रैल 17 -- शिकारपुर । शिकारपुर से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जहां कई गाड़ियों का काफिला तेज रफ्तार में चलता नज़र आ रहा है। लेकिन सिर्फ तेज़ी नहीं इन गाड़ियों में बैठे युवकों द्वारा खुलेआम स्टंटबाज़ी की जा रही है। इस हैरान कर देने वाले वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे स्टंटबाज़ों का ये ग्रुप हाईवे को ही रेस ट्रैक बना देता है। कभी गाड़ी की खिड़की से बाहर लटकते युवक तो कभी एक-दूसरे से रेस लगाते ये स्टंटबाज़ ना सिर्फ अपनी जान को खतरे में डाल रहे हैं, बल्कि राह चलते दूसरे यात्रियों की सुरक्षा को भी खुला चैलेंज दे रहे हैं। हालांकि हिन्दुस्तान समाचार पत्र वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बताया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो थाना शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के मेरठ-बदायूं हाईवे...