मेरठ, दिसम्बर 5 -- रोहटा। मेरठ-बड़ौत मुख्य मार्ग पर जाम के मकड़जाल से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। सुबह हो या शाम, सड़क पर रेंगते वाहनों की लंबी कतारें अब यहां आम नजारा बन गई हैं। स्थानीय लोगों ने कहा कि जाम स्थल से महज दो सौ मीटर की दूरी पर पुलिस चौकी मौजूद होने के बावजूद, जाम खुलवाने की सुध किसी को नहीं है। व्यापारियों ने बताया कि सड़क पर जाम लगने से परेशानी के साथ ही बाजार की रौनक फीकी पड़ रही है। ग्राहक आधे रास्ते से ही लौटते हैं जबकि पहले जहां दुकानों पर अच्छी भीड़ रहती थी। लोगों का आरोप है कि ओवरलोड ट्रक और बड़े वाहन जाम की सबसे बड़ी वजह हैं। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि ओवरलोड वाहनों पर तुरंत रोक लगाई जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...