मेरठ, नवम्बर 17 -- रोहटा। मेरठ-बड़ौत मार्ग पर रविवार दोपहर से ही पूठ गंगनहर पुल पर भीषण जाम लग गया। इसके कारण राहगीर घंटों तक फंसे रहे। देखते ही देखते दोनों ओर वाहनों की लगभग एक किलोमीटर लंबी कतार लग गईं। शादी समारोह और हरिद्वार जाने वाले वाहनों की संख्या बढ़ने से अचानक पुल पर भीषण जाम लग गया। भारी वाहनों की धीमी रफ्तार और पुल की संकरी चौड़ाई ने हालात और खराब कर दिए। कई बसें व गन्ने से भरे ट्रक व ट्रैक्टर-ट्रॉलों ने मुसीबत और बढ़ा दी। लोग बाइक और कार छोड़कर पैदल पुल पार करते दिखाई दिए। जाम में फंसे लोगों ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर ट्रैफिक व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। स्थानीय लोगों ने बताया कि पूठ गंगनहर पुल पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है, लेकिन यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। सूचना पाकर पुलिस ...