मेरठ, मई 18 -- मेरठ, मुख्य संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद मेरठ-प्रयागराज गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य ने जोर पकड़ लिया है। यूपीडा का दावा है कि मेरठ से प्रयागराज के बीच कुल 1500 स्ट्रक्चर में से 1463 का निर्माण हो चुका है। अब केवल 37 स्ट्रक्चर का काम चल रहा है। दावा है कि लक्ष्य के अनुसार अक्तूबर तक गंगा एक्सप्रेसवे तैयार हो जाएगा। हालांकि मुख्यमंत्री ने नवंबर में इसे चलाने की घोषणा की है। मेरठ-प्रयागराज गंगा एक्सप्रेसवे मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले प्रोजेक्ट में शामिल है। गत दिनों मुख्यमंत्री ने यूपीडा के अधिकारियों को गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य को तेज करने के निर्देश दिए थे। यह भी कहा था नवंबर तक गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण पूरा हो जाएगा। इसके बाद से मेरठ से प्रयागराज के बीच गंगा एक्सप्रेसव...