मुजफ्फर नगर, अगस्त 8 -- उत्तराखंड के धराली में बादल फटने के बाद गंगा बैराज पर गंगा रौद्र रूप में बह रही है। गंगा में आए उफान से बिजनोर जिले की हेमराज कालोनी के निकट मेरठ-पौडी राजमार्ग की सड़क पर कई-कई फुट पानी आ गया है। जिससे बिजनौर से मुजफ्फरनगर व मेरठ का संपर्क टूट गया है। उधर पुलिस ने बिजनौर व गंगा बैराज पर समस्त वाहनों के अलावा पैदल यात्रियों को भी आवागमन करने से रोक दिया। हरिद्वार से लगातार छोड़े जा रहे पानी से मध्य गंगा बैराज पर गंगा खतरे के निशान 220 मीटर को पार करके 220.20 मीटर पर बह रही है। गुरुवार की सुबह सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने गंगा बैराज के डाउनस्ट्रीम में जलस्तर 220.60 मीटर तथा 268279 क्यूसेक निस्तारण की माप दर्ज की जबकि अत्यधिक सिल्ट आने के कारण मध्य गंगा नहर स्टेज 1 व 2 को बंद कर बैराज के सभी 28 गेट पानी के निस्सारण के ...