मुजफ्फर नगर, जून 5 -- एनएचआई द्वारा बाबा भूरीवाला देवल गुरुद्वारा के सामने नवनिर्मित मेरठ-पौड़ी राजमार्ग पर पुल बनाये जाने के विरोध में गुरुद्वारे में पंचायत आयोजित की गई, जिसमें भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत द्वारा मांगें पूरी न होने तक अनिश्चितकालीन धरने की घोषणा की गई। ग्राम देवल के निकट बाबा भूरीवाला गुरुद्वारे के सामने एनएचएआई के द्वारा नवनिर्मित मेरठ-पौड़ी पर पुल बनाया जा रहा है। इसके विरोध में तथा पिलर वाले पुल की मांग करते हुए गुरुद्वारे पर एक पंचायत आयोजित की गई। अध्यक्षता बाबा जग्गा सिंह व ओमप्रकाश शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से की। संचालन शक्ति सिंह मीडिया प्रभारी के द्वारा किया गया। पंचायत में बाबूराम तोमर पश्चिमी उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व मंडल अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन हिंदू गुट बिजनौर को छोड़कर अपने 40 से 50 कार...