मुजफ्फर नगर, अगस्त 12 -- प्रसाशन की उदासीनता के चलते गंगा बैराज से मेरठ-पौड़ी राजमार्ग के यातायात की आवाजाही लगातार छटे दिन भी बन्द रही। राहगीरों को बिजनोर जाने के लिए गढ़मुक्तेश्वर व हरिद्वार की ओर से निकलना पड़ रहा है। जबकि मीरापुर से गंगा बैराज तक डग्गामार वाहन सवारियों से ओने-पौने दाम वसूल रहे है। उत्तराखंड के धराली में बादल फटने के बाद छः दिन पूर्व क्षेत्र के गंगा बैराज की गंगा में आये उफान से गंगा का पानी रामराज के गाँव जीवनपुरी व रामपुर ठकरा की आबादी में घुसा गया तथा आधा दर्जन से अधिक गावो के जंगल की फसले जलमग्न कर दी वही मालन नदी का तटबन्ध टूटने से नदी का पानी हेमराज कॉलोनी के निकट मेरठ-पौड़ी राजमार्ग पर तेज बहाव के साथ आ गया तथा गंगा के बढ़े जलस्तर से गंगा बैराज के गेट नम्बर 20- 21 के बीच एक्सपेंशन ज्वाइंट में गैप बढ़ने के कारण फुटपाथ ...