मुजफ्फर नगर, जून 15 -- गांव देवल मे बाबा भूरीवाला गुरुद्वारे के निकट निर्माणाधीन मेरठ-पौड़ी राजमार्ग पर भाकियू का दसवे दिन भी धरना जारी है। गांव देवल मे बाबा भूरीवाला गुरुद्वारे के निकट निर्माणाधीन राजमार्ग पर पुल का निर्माण को लेकर विरोध करते हुए भाकियू द्वारा अनिश्चितकालीन धरना किया जा रहा है रविवार को दसवें दिन भी एलीमेटिड रोड बनाने की मांग को लेकर मोरना ब्लॉक अध्यक्ष अनुज राठी की देखरेख में धरना जारी है। धरना प्रदर्शन करने वालों मे मोहम्मद वसीम, अशोक घटायन, सरदार जीवन सिंह, मोहम्मद साकिब, मोहम्मद जमील, मोहम्मद जावेद , बिट्टू प्रधान ,भूरा चौधरी, अफसर अली आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...