बिजनौर, सितम्बर 11 -- ग्राम पंचायत मथुरापुर मोर के नयागांव में गुलदार ने हर्षित को मौत के घाट उतार दिया। किसानों व ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। विरोध में ग्रामीण सड़कों पर उतर आए और मेरठ-पौड़ी नेशनल हाईवे जाम कर दिया और धरना आठ घंटे चला। बाद में प्रशासन के आश्वासन पर धरना समाप्त किया गया। नजीबाबाद की ग्राम पंचायत मथुरापुर मोर के नयागांव में गुलदार के हमले में बालक की मौत के बाद गोसाई ग्रामीणों ने मेरठ पौड़ी हाईवे पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों के समर्थन में भाकियू भी सड़क पर उतर आई। जिससे यातायात बाधित हो गया, वाहनों की लंबी लंबी कतार लग गई। किसानों ने वन विभाग पर गंभीर आरोप लगाए और मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की। सूचना मिलने पर सीओ नितेश प्रताप सिंह, तहसीलदार संतोष कुमार यादव और थाना प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह पुलिस फोर्स क...