मेरठ, अक्टूबर 9 -- चोरी और गुम हुए 217 मोबाइल को मेरठ पुलिस और सर्विलांस टीम ने बरामद किया है। इनकी कीमत करीब 38-40 लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है। पिछले एक माह में ये फोन बरामद किए हैं। एसएसपी मेरठ के अनुसार 70 प्रतिशत बरामद मोबाइल महिलाओं के हैं। बरामद मोबाइल फोन से कई लोगों की यादें जुड़ी है। किसी ने अपनी मां को पहली तनख्वाह से मोबाइल गिफ्ट दिया था तो किसी का पहला मल्टीमीडिया मोबाइल फोन गुम हो गया था, जिसे पुलिस ने बरामद किया है। वहीं एक महिला को सरकार की ओर से पिछले साल मोबाइल फोन दिया गया था, जो पुलिस ने बरामद कर वापस कराया है। एसएसपी मेरठ डॉ. विपिन ताडा ने पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता कर बताया कि ज्यादातर गुम मोबाइल महिलाओं के थे, इसलिए इसे मिशन शक्ति के तहत चुनौती के रूप में लिया। एक माह में पुलिस ने ट्रेस करते हुए 217 मोबाइल बराम...