मेरठ, अगस्त 21 -- कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने तथा अपराधियों को सबूतों के सहारे न्याय के कठघरे तक पहुंचाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से 75 अत्याधुनिक मोबाइल फॉरेंसिक वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें एक मोबाइल फॉरेंसिक वैन मेरठ को दी गई। मोबाइल वैन की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि अब घटनास्थल पर ही वैज्ञानिक जांच संभव हो सकेगी। ब्लड, सीमेन, एवं जैविक नमूनों का संकलन, फिंगरप्रिंट और फुटप्रिंट का विश्लेषण, हाई-रेजोल्यूशन फोटोग्राफी और 3डी क्राइम सीन डॉक्यूमेंटेशन जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं इन वैन में उपलब्ध हैं। मेरठ की दोनों मोबाइल फॉरेंसिक वैन की कमान अनुभवी विशेषज्ञों अंशुल कुमार और अवनीश कुमार को सौंपी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...