मेरठ, नवम्बर 11 -- मेरठ परिक्षेत्र पश्चिमी यूपी के बुनकरों का मेलों, दिल्ली हाट आदि के लिए कोटा घटाने और बनारस का कोटा दोगुना कर देने को लेकर पश्चिमी यूपी के बुनकरों ने आक्रोश जताया। मेरठ परिक्षेत्र पश्चिमी यूपी के बुनकर सोमवार को मेरठ कमिश्नर कार्यालय पहुंचे और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन अपर आयुक्त अमित कुमार सिंह को सौंपा। बुनकरों ने कहा कि पश्चिमी यूपी के 34 जिलों का मुख्यालय मेरठ में है और यहां एक लाख बुनकर पंजीकृत हैं, जबकि प्रदेश के अन्य जिलों का मुख्यालय बनारस में है। बुनकरों ने कहा कि बुनकरों के विभिन्न मेलों, दिल्ली हाट आदि के लिए मेरठ परिक्षेत्र पश्चिमी यूपी का कोटा छह से सात कारोबारियों का होता था, लेकिन बुनकर सेवा केंद्र के दिल्ली और मेरठ के अफसरों ने इसे घटाकर सिर्फ एक कर दिया, जबकि बनारस का कोटा बढ़ाकर दोगुना कर दिया। पश्चिम...