मेरठ, जुलाई 13 -- मेरठ पब्लिक स्कूल मेन विंग ने शनिवार को अपने 44वें स्थापना दिवस को गरिमापूर्ण वातावरण में मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ समर्पण सत्र से हुआ। मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजन किया गया। मंत्र पुष्पांजलि सत्र में श्रीमद्भगवद्गीता के कर्मयोग पर आधारित श्लोकों का पाठ किया गया। प्रधानाचार्य डॉ. अलका श्रीवास्तव गौड़ ने कहा ताराचंद शास्त्री की विचारधारा हमारी मार्गदर्शिका है। हम संकल्प लेते हैं कि विद्यालय भविष्य में भी संस्कृति, सेवा और मूल्य आधारित शिक्षा का आलोक स्तंभ बना रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...