मेरठ, मई 15 -- मेरठ पब्लिक स्कूल पल्लवपुरम में अलंकरण समारोह 2025-26 का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रांतीय सिविल सेवा अधिकारी बृजेश कुमार सिंह, विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से मैनेजिंग डायरेक्टर विक्रमजीत सिंह शास्त्री मुख्य रूप से उपस्थित रहे। विद्यालय प्रधानाचार्या मुक्ति मिनोचा ने अतिथिगण, अभिभावकों और छात्रों सहित उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया। इसके बाद छात्र परिषद द्वारा भव्य मार्च पास्ट किया गया एवं नवनिर्वाचित छात्र परिषद को बैज लगाकर सम्मानित किया गया। स्कूल हेड गर्ल रुद्राक्षी पुंडीर एवं हेडबॉय अनंत प्रकाश द्वारा प्रेरणादायक भाषण प्रस्तुत किए गए, जिनमें उन्होंने अपने अनुभव और भावनाओं को साझा किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...