मेरठ, जुलाई 7 -- मेरठ। मेरठ पब्लिक स्कूल (ग्रुप) द्वारा आगामी 9 जुलाई को एक भव्य अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम प्रातः 10:00 बजे से सुभाष चंद्र प्रेक्षागृह, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ में आयोजित होगा। समारोह का उद्देश्य वर्ष 2025 की सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करना है, साथ ही शिक्षा जगत में समर्पित शिक्षकों के अमूल्य योगदान को भी सार्वजनिक मंच पर सराहा जाएगा। मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी व पद्मश्री डॉ. उषा शर्मा उपस्थित रहेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...