मिर्जापुर, अक्टूबर 30 -- मिर्जापुर। कानपुर के खिलाड़ियों के घायल होने के बीच बुधवार की शाम को बुझे मन से पंडित दीन दयाल उपध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में प्रदेश स्तरीय तीन दिवसीय सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता शुभारंभ राजीव गांधी दक्षिणी परिसर बीएचयू बरकछा के खेल मैदान पर हुआ। औपचारिक उद्घाटन के बाद हुए लीग मैच में मुरादाबाद की टीम ने लखऊ को 22 अंकों के भारी भरकम अंतर से हराया। मुरादाबाद ने28 व लखनऊ ने 6 अंक अर्जित किया। इसी तरह दूसरे लीग मैच में मेरठ ने बस्ती को 39 अंकों के अंतर से रौंद दिया।मेरठ ने 46 व बस्ती ने 07 अंक ही जुटा पाया। आजमगढ़ ने अयोध्या को 20 अंक से शिस्त दी। आजमगढ़ को स्कोर 29 व बस्ती का 9 रहा। एक तरफा मुकाबले में देवी पाटन की जांबाज टीम ने झांसी के खिलाड़ियों को 25 रनों के अंतर से पहले ही मैच में रोक दिया। देवी ...